Top Recommended Stories

'सुकून मिलता है जब मां खुश होती है', सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी को देखकर फिर भीगी लोगों की आंखें, बोले- स्ट्रांग और दयालु

जिस मां का जवान बच्चा अचानक हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चला गया हो, उससे पूछो दर्द क्या होता है. दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मां को अब हर बच्चे में अपना बच्चा नज़र आता है.

Updated: April 26, 2022 3:54 PM IST

By Pooja Batra

sidharth shukla mother rita spend time in Brahma Kumaris summer camp distributing toffees chocolates among children
sidharth shukla mother rita

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत के ग़म से फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी मां का क्या हाल हुआ होगा. लेकिन ये जिंदगी है हमारी मर्जी से कहां चलती है. हमें इसके अनुसार चलना होता है. किसको पता था बिग बॉस विनर जो सफलता की सीढ़ियां चलते चले जा रहे थे. एक दिन अचानक सबको रूलाकर इस दुनिया से चले जाएंगे. सिद्धार्थ ब्रहमकुमारी को फॉलो करते थे. उन्होंने अपने घर में एक छोटा सा कमरा भी बना रखा था जहां वो मेडिटेशन करते थे. सिद्धार्थ के निधन पर ब्रहमकुमारी तपस्वी ने कहा था शरीर चला जाता है लेकिन आत्मा अमर रहती है. इसके लिए हमें रोना नहीं चाहिए.

Also Read:

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. वे ब्रह्मकुमारी के समर कैंप में बच्चों को टॉफी..चॉकलेट बांटती हुईं नज़र आईं. इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा- स्ट्रांग और दयालु मां. वहीं एक यूजर ने लिखा- पहले पति खोया फिर बच्चा अब अपनी जर्नी दूसरे बच्चों के लिए है.

बता दें, हार्ट अटैक से सिद्धार्थ का निधन हो गया. 40 साल की उम्र में इस अभिनेता (Sidharth Shukla Demise) ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. टेलीविजन के शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” अपना टेलीविजन करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने बेहद कम उम्र में ही अपना एक खास मुकाम बना लिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.