
सिंगर Shaan के सिर से उठा मां का साया...Sonali Mukherjee का हुआ निधन, Kailash Kher ने दी शोक संवेदना
Shaan's mother Sonali Mukherjee Dies: शान की मां सोनाली मुखर्जी का निधन हो गया है. . सोनाली ने बीती रात बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Shaan’s mother Sonali Mukherjee Dies: बॉलीवुड की दुनिया से एक और बुरी खबर आई है. हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर सिंगर शान (Bollywood Singer Shaan) की मां सोनाली मुखर्जी (Sonali Mukherjee)का निधन हो गया है. सोनाली ने बीती रात बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबिक अब तक इस मौत (Shaan’s mother Sonali Mukherjee passes away) की वजह सामने नहीं आई है. इस निधन की खबर से इंडस्ट्री के लोगों और उनके फैन्स में शोक की लहर है. सोनाली मुखर्जी खुद एक बेहतरीन गायिका थीं. उनके जाने से शान बेहद टूट चुके हैं. बचपन से ही मां के करीब रहे शान के लिए ये सबसे मुश्किल वक़्त है.
Also Read:
बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) ने इस निधन की खबर को ट्विटर पर शेयर किया और शान की मां को श्रद्धांजलि दी. कैलाश खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘बड़े भाई शान की माँ का देहावसान हो गया. परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ। तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले. अनन्त प्रार्थना’.
बड़े भाई शान @singer_shaan की माँ का देहावसान हो गया॥ परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले॥ अनन्त प्रार्थना ॐ
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 20, 2022
बता दें कि शान ने 13 साल की उम्र में पिता को खो दिया था. छोटी उम्र से उनकी मां ने तमाम कोशिश की और अपने बच्चे की परवरिश की. सोनाली मुखर्जी ने एक मां के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है जिसे दुनिया कभी भूल नहीं सकती है. शान के चाहने वाले लगातार उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें