मॉडल से नन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. शादी के 1 साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई हैं. अपने पति पर फ्रॉड होने का इल्जाम लगाते हुए सोफिया ने व्लाड को अपने घर से बाहर निकाल दिया है. खबरों की मानें तो सोफिया ने पति व्लाड स्टेनेस्कु को अपने यूके स्थित घर से बाहर निकाल दिया है और साथ ही उन्हें धोखेबाज और शैतान बताया है. Also Read - करोड़पति किसान ने 10 लड़कियों से की शादी, फिर भी गोद लेना पड़ा बेटा, चौंकाने वाले तरीके से हुई...
Also Read - 21 साल के 'बेटे' के बच्चे की माँ बनी ये महिला, पति को तलाक देकर की थी शादी, ऐसी है Love Story
सोफिया ने अपने से 10 साल बड़े व्लाड से पिछले साल शादी की थी. खबरों की मानें तो सोफिया प्रेग्नेंट थी और अब उनका गर्भपात हो गया है. हाल ही में सोफिया ने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था- don’t keep calm cause finally its over. इसके बाद से ही उनके रिलेशनशिप को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.

सोफिया ने दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए पति को झूठा बताते हुए लिखा कि तुमने कहा था कि तुम इंटीरियर डियाइनर हो, लेकिन वह झूठ था. तुम्हारे ऊपर बहुत सारा कर्ज है. तुमने कहा था कि मुझसे प्यार करते हो, लेकिन वो भी झूठ. जो मेरे पास है तुम सब कुछ चुराना चाहते हो. मैंने कई चीजों के बिल भरे. मैंने तुमपर भरोसा किया था. लेकिन तुमने मुझे गलत साबित किया.
बता दें कि सोफिया ने 24 अप्रैल 2017 को व्लाड स्टेनेस्कु से लंदन में शादी की थी. अक्सर वह पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता रहा है.
अभी हाल ही में सोफिया ने काले हिरण शिकार मामले में दोषी पाए गए अभिनेता सलमान खान को लेकर इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने सलमान के जेल जाने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की थी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘अंत में आपका कर्मा आपको पकड़ ही लेता है. ज्यादातर लोग सलमान के खिलाफ बात करने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बॉलीवुड को कंट्रोल करते हैं. लेकिन मैं बोलने से नहीं डरती हूं. मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा.