मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट कर अपने फैंस से सुशांत के प्रशंसकों व परिवार के साथ खड़े रहने की अपील कीं. अब गायिका सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने सलमान के इस ट्वीट की वजह से उनपर निशाना साधा है.Also Read - लड़के के साथ स्विमिंग पूल में नहाती सलमान खान की भांजी Alizeh की Photo वायरल, जानिए कौन है शख्स?
गायिका ने ट्वीट करते हुए कहा, “पोस्टर बॉय की तरफ से एक बड़े दिल वाला पीआर मूव! बेशक उन्हें ऐसे किसी ट्वीट को करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई होगी या उन धमकियों के लिए मांफी मांगने का एहसास भी उन्हें नहीं हुआ होगा, जिन्हें उनकी डिजिटल टीम ने इससे पहले दूसरों को डराने या धमकाने के लिए भेजा था. हर बार जब भी वह बुरा फंसते हैं, तो अपने पिता को आगे कर देते हैं.” Also Read - अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के साथ नजर आईं Shahnaz Gill, बर्थडे पार्टी में अपने हाथों से जॉर्जिया को खिलाया केक
Also Read - तलाक से पहले ही सलमान की भाभी ने इंस्टाग्राम से हटाया 'खान' सरनेम, Sohail Khan से खुद को किया अगल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद उनके प्रशंसकों ने बॉलीवुड को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है और इसी के साथ सलमान खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर जैसे कलाकारों पर इंडस्ट्री में अपनी ताकत के दम पर गुटबाजी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. अब इन सभी के बीच सलमान खान ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
अभिनेता ने शनिवार रात एक ट्वीट करते हुए कहा था, “मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहें और उनकी भाषा व कोसने पर न जाएं, बल्कि वे इसके पीछे उनकी भावना को देखें. कृपया उनके परिवार व प्रशंसकों का समर्थन करें और उनके साथ खड़े रहें क्योंकि किसी अपने को खोना बहुत दर्दनाक होता है.”