Sonakshi Sinha Look Gorgeous in Latest Photoshoot In White Net Dress- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने व्हाइट नेट ड्रेस में एक फोटोशूट भी करवाया है जिसमें वो गजब की खूबसरत लग रही हैं. Also Read - Alia Bhatt Bridal Look: पिंक लहंगे और भारी गहनों में अप्सरा लग रही हैं Alia, Ranbir नहीं इनकी बनी दुल्हनिया
ऑफ शॉल्डर टॉप और फ्रिल की कॉबिनेशन ड्रेस सोनाक्षी पर खूब फब रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा- “भविष्य चमकदार नजर आ रहा है. Also Read - Tapsee Pannu ने टैक्स चोरी के आरोपों पर 3 बातें लिखकर दी सफाई, Kangana पर तंज कसते हुए कहा 'सस्ती नहीं रही मैं'
Also Read - Rakhi Sawant की जिंदगी पर बायोपिक बनाना चाहते हैं Javed Akhtar, कहा 'Alia-Deepika मेरी पहली पसंद'




गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉस्टयूम डिज़ाइनर के तौर पर शुरू की. इन्होने कॉस्टयूम डिज़ाइनर के तौर पर साल 2005 में आने वाली फ़िल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ तथा ऐसी ही कुछ और फ़िल्मों के लिए भी काम किया है.