Sonali Phogat Viral Video: बिग बॉस 14 से सुर्ख़ियों में आने वाली सोनाली फोगाट अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज की वजह से ख़बरों में रहती हैं. अपने हुस्न और अपने डांस मूव्स से लोगों को मदहोश करने वाली सोनाली के लाखों दीवाने हैं. सोनाली फोगाट ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया (Sonali Phogat Video) पर खूब पसंद किया जा रहा है.Also Read - Sonali Phogat ने रोड पर गाड़ी लगाकर भौकाल मचा दिया, बोलीं- जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं- VIDEO
दरअसल सोनाली फोगाट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खेत में मस्त अंदाज़ में झूमती हुईं नज़र आ रही हैं. आशा भोसले के गाने ‘बलमा खुली हवा में’ पर सोनाली मदमस्त अवतार में नाचती हुईं दिखाई दे रही हैं. Also Read - वादियों के बीच लाल साड़ी पहनकर झूम रही हैं Sonali Phogat, अदाओं ने किया फैन्स को घायल- VIDEO
Also Read - Sonali Phogat ने काली साड़ी पहनकर कातिलाना अदाओं से किया मदहोश, हुस्न और कशिश...VIDEO
सोनाली के चाहने वाले इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. लोग सोनाली की अदाओं पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. बता दें कि सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी.
एंकरिंग, मॉडलिंग और राजनीति के अलावे सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं. छोरियां छोरों से कम नहीं होती उनकी पहली फिल्म थी जो साल 2019 में आई थी. साथ ही सोनाली एक वेब सीरीज में भी नज़र आ चुकी हैं जिसका नाम ‘द स्टोरी ऑफ बदमाशगढ़’ हैं.