बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के प्यार और शादी के चर्चे लंबे समय से मीडिया के गलियारों में हैं. हालांकि दोनों ने इस बात पर कभी अपनी मुहर नहीं लगाई है. हाल ही में खबर थी कि बॉलीवुड की जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तरह आलिया और रणबीर कपूर भी लेक कोमो में शादी करने की योजना बना रहे हैं, आलिया की मां सोनी राजदान ने बुधवार को इन खबरों को बकवास बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया. सोनी ने बताया, “यह अफवाह बिल्कुल आधारहीन है.” Also Read - Alia Bhatt Bridal Look: पिंक लहंगे और भारी गहनों में अप्सरा लग रही हैं Alia, Ranbir नहीं इनकी बनी दुल्हनिया
Also Read - आलिया भट्ट की फिल्म 'Gangubai Kathiawadi' से जुड़े वो किस्से... जिससे शायद आज तक आप अंजान है- See Video
सलमान खान ने दी कियारा को अजीब सी एडवाइज़, करण ने वाइब्रेटर वाले सीन पर ये कहा था Also Read - Animal Release Date: रणबीर कपूर-परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'एनिमल' इस वक़्त होगी रिलीज, आश्रम के 'बाबा निराला' भी आएंगे नज़र
कई वेब पोर्टल्स की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आलिया और रणबीर अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच वक्त निकाल कर यूरोप में छुट्टि
यां मना रहे हैं. आलिया के पास जहां तीन फिल्में हैं, वहीं रणबीर भी अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt (Picture Courtesy: @Instagram/ayan_mukerji)
दोनों साथ में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्र’ में नजर आने वाले हैं.
बीते साल सोनम कपूर की शादी के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt at Zee Cine Awards 2019 (Photo Courtesy; Instagram/ @viralbhayani)
वहीं, साल की शुरुआत में ऐसी अफवाह थी कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं.

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor unveil Brahmastra logo (Picture Courtesy: @Instagram/aliaabhatt)
इस बारे में सोनी ने कहा, “देखिए, यह उनके प्रशंसकों का प्यार है जो उनके बारे में हर चीज जानना चाहते हैं. मैं आलिया की मां हूं. मैं अपनी बेटी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बिल्कुल भी बात करना नहीं चाहती. मैं चाहती हूं वो खुश रहे.”

Alia Bhatt and Ranbir Kapoor (Picture Courtesy: STR/AFP/Getty Images)
सोनी ने आगे कहा, “मां होने के नाते मैं उसे ज्ञान नहीं देना चाहती, क्योंकि मेरी आलिया काफी समझदार है.”
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.