Top Recommended Stories

'प्यार का पंचनामा' फेम Sonnalli Seygall ने समंदर किनारे किया उष्ट्रासन, रेत में लिपटी नज़र आईं

International Yoga Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी बीच पर उष्ट्रासन करती नज़र आईं.

Updated: June 21, 2022 11:55 AM IST

By Pooja Batra

Sonnalli Seygall Ustrasana on international yoga day wearing black bikini covered with net mesh clothes
Sonnalli Seygall Ustrasana

International Yoga Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. खुद को फिट रखने के लिए वो जमकर जिम में पसीना बहाती हैं. आज इंटरनेशनल डे पर जब सभी योगा को अपने डेली रूटीन में शामिल करने की बात कर रहे हैं और इसके फायदे गिना रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली ने भी अपनी बीच पर योगासन करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटोज़ में वो उष्ट्रासन (Ustrasana) कर रही हैं. बता दें, सोनाली अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में रहती हैं. योग दिवस पर भी उन्होंने अपने बोल्ड आउटफिट की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Also Read:

उष्ट्रासन करते हुए एक्ट्रेस काले रंग की बिकनी पहने नज़र आ रही हैं जिसे उन्होंने जालीदार कपड़ों से कवर किया हुआ है. ये लुक उन्हें और भी सिजलिंग बना रहा है.

बता दें कि सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा से किया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिवेंदू शर्मा मुख्य किरदार में थे.

इसके बाद सोनाली ने एक के बाद एक कई फिल्मों में जैसे- वेडिंग पुलाव, प्यार का पंचनाम 2, सोनू की टीटू की स्वीटी, हाईजैक, जय मम्मी दी, बूंदी रायता में काम किया. हालांकि इन्हें पहचान प्यार का पचनामा फिल्म से ही मिली थी. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आई. सोनाली फिल्मों के साथ-साथ कई वीडियो एल्बम्स में भी काम कर चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें