Top Recommended Stories

सोनू सूद ने बीएमएसी के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला

Sonu Sood Moves Bombay HC: सोनू सूद महानगरपालिका के खिलाफ अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है, बता दें कि बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Published: January 22, 2021 5:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Sonu Sood Assures Help To Makeup Artists Who Gather Outside His Residence | Watch
Sonu Sood Assures Help To Makeup Artists Who Gather Outside His Residence | Watch Sonu Sood (Photo Courtesy: Instagram/ @Sonu_sood)

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक छह मंजिली रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है. हालांकि सोनू का कहना है कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है. इस मामले पर सोनू ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. अब चूंकि याचिका खारिज हो चुकी है, ऐसे में बीएमसी इस पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और इन्हीं परिस्थितियों में सोनू ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

सोनू के वकील विनीत ढांडा ने कहा है कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, “हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मुख्य आधार यही है कि बीएमसी द्वारा यह माना जा रहा है कि सोनू उस संपत्ति के मालिक नहीं है। यद्यपि उन्हें नोटिस एक मालिक के तौर पर ही जारी किया गया है.”

You may like to read

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ढांडा ने कहा कि यह उनकी छवि को बिगाड़ने का एक प्रयास है और बिल्डिंग के अंदर बदलाव स्वरूप कोई काम करने के लिए किसी भी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है.

सोनू सूद ने बृह्नमुंबई महानगरपालिकाके खिलाफ अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. आपको बता दें कि बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, उसने एक्टर पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बीएमसी की इजाजत के बिना जुहू में एक छह मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील कर दिया है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>