
सोनू सूद का बड़ा ऐलान, प्रवासी मज़दूरों के लिए करेंगे नौकरी का इंतज़ाम, ऐसा है प्लान
सोनू सूद अब गरीब प्रवासी मज़दूरों के लिए नौकरी का भी इंतज़ाम करने जा रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हैंडसम विलन सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ महीनों से खूब चर्चा में हैं. कोरोना काल के बीच इस अभिनेता ने खूब दुआएं कमाई है. लॉकडाउन के मुश्किल वक़्त में गरीब प्रवासी मज़दूरों को उनके घर वापस भेजकर सोनू ने खुद के व्यक्तित्व से सबको मिलने का मौका दिया. लेकिन इसी सिलसिले में सोनू सूद अब उन गरीब प्रवासी मज़दूरों के लिए नौकरी का भी इंतज़ाम करने जा रहे हैं.
Also Read:
- Sonu Sood Plate: सोनू सूद के नाम पर रखा गया इंडिया की सबसे बड़ी थाली का नाम, 12 लोग एक साथ भर सकते हैं पेट
- Viral Video: प्रवासी मजदूरों से शख्स ने ट्रेन में पूछा 'तमिल या हिंदी'? फिर गाली देकर करने लगा पिटाई | Watch Video
- CCL 2023: तीन साल बाद हो रही है 'सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग' की वापसी, सोहेल खान हैं सुपर एक्साइटेड
जी हां, सोनू ने रोजगार के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ शुरू किया है. इस मोबाइल ऐप की मदद से नौकरी ढूंढ़ने से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी. इस खबर की पुष्टि खुद सोनू ने अपने आधिकारिक ट्विटर (Sonu Sood Twitter) हैंडल से किया है. अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब है रोजगार की बारी’.
pic.twitter.com/1sPkKZmz3T
— sonu sood (@SonuSood) July 22, 2020
मुश्किल हालातों में मज़दूरों, गरीबों और छात्रों के मसीहा बने सोनू ने नौकरी मुहैया कराने का वादा भी किया है. इससे पहले सोनू ने जब लोगों को उनके गांव वापस भेजना शुरू किया था तब उनके इस पहल की खूब तारीफ़ हुई थी. फ़िल्मी जगत से लेकर राजनीति जगत के लोगों ने सोनू के कोशिशों को सलाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें