
Suriya Starrer Film Soorarai Pottru in Oscar: अब 'Soorarai Pottru' भी ऑस्कर की रेस में, इन कैटेगरीज में हुई शामिल
Suriya Starrer Film Soorarai Pottru in Oscar: सुपरस्टार सूर्या (Suirya) की हालिया रिलीज फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru in Oscar) ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है.

Suriya Starrer Film Soorarai Pottru in Oscar: भारतीय सिनेमा के लिए यह साल थोड़ा खास साबित हो रहा है. एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) स्टारर शार्ट फिल्म ‘शेमलेस’ (Shameless) के बाद अब तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suirya) की हालिया रिलीज फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru in Oscar) ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है. इस खबर के बाहर आते ही सिनेमा लवर्स बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. एंटरटेनमेंट जगत के मशहूर नाम राजशेखर पांडियन (Rajsekhar Pandian) ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खबर को साझा किया. इसी के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खुशखबरी को साझा किया है.
Also Read:
Our plane is on cloud 9 🥳👏 #SooraraiPottru https://t.co/PFUcOwiHcv
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 26, 2021
इंडियन सिनेमा के लिए यकीनन ये एक खास पल है जहां किसी रीजनल फिल्म को ऑस्कर में जगह मिली है. सोरारई पोटरु को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल स्कोर और अन्य श्रेणियों में जनरल श्रेणी के तहत ऑस्कर में शामिल किया गया है.
बता दें कि एयरफोर्स ऑफिसर की कहानी पर बनी इस फिल्म में सूर्या के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म को कोरोना काल में ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. फिल्म को लोगों का बहुत बढ़िया रेस्पॉन्स भी मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें