Top Recommended Stories

Soundarya Rajinikanth ने बहन Aishwarya और Dhanush के तलाक पर किया रिएक्ट, Viral हो गया पोस्ट

इस मुश्किल वक़्त में ऐश्वर्या की बहन सौंदर्य रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) ने उनका साथ दिया है और उन्हें हिम्मत दी है.

Updated: January 18, 2022 2:21 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Soundarya Rajinikanth ने बहन Aishwarya और Dhanush के तलाक पर किया रिएक्ट, Viral हो गया पोस्ट
सौंदर्य रजनीकांत ने किया बहन ऐश्वर्या के तलाक पर रिएक्ट

Soundarya Rajinikanth’s reacts to sister Aishwarya-Dhanush’s divorce: साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का तलाक हो गया है. शादी के 18 साल बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है. इस खबर के बाहर आते ही हर कोई हैरान और खामोश हो गया है. तलाक (Dhanush-Aishwarya Rajinikanth Divorce) की खबर सामने आने से फैन्स को झटका लगा है और उनका दिल टूट गया है. साल 2004 में धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने सात फेरे लिए थे मगर अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए आधिकारिक तौर पर अपने डाइवोर्स की घोषणा की है. इस मुश्किल वक़्त में ऐश्वर्या की बहन सौंदर्य रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) ने उनका साथ दिया है और उन्हें हिम्मत दी है. सौंदर्य ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदल कर इस मामले पर रिएक्ट किया है.

Also Read:

ऐश्वर्या की बहन सौंदर्य रजनीकांत ने ट्विटर पर डीपी चेंज की और बचपन की एक तस्वीर लगाई है. तस्वीर में सौंदर्य अपनी बहन ऐश्वर्या के साथ पिता रजनीकांत की गोदी में नज़र आ रही हैं. वेटेरन स्टार रजनीकांत के दोनों तरफ दोनों बहनें काफी खुश नज़र आ रही हैं. इस डिस्प्ले पिक्चर को बदलते हुए सौंदर्य ने लिखा #NewProfilePic.

सौंदर्य ने जिस तरीके से बहन ऐश्वर्या को हिम्मत दी है उसकी लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के बाद इतना लंबा वक़्त बिताया और अब उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया है.

सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने ट्विटर पर शेयर किये पोस्ट में लिखा, ‘हमारा 18 साल का साथ रहा, जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स बनकर साथ रहे. इस सफर में हमने काफी कुछ देखा. आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैं एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं. प्लीज हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें हमें प्राइवेसी दें.

उधर, ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम (Aishwarya) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘किसी कैप्शन की जरूरत नहीं…सिर्फ आपकी समझ और आपके प्यार की जरूरत!’

मालूम हो कि ऐश्वर्या और धनुष की शादी साल 2004 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 2:17 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 2:21 PM IST