Top Recommended Stories

साउथ एक्शन एंटरटेनर 'Khiladi' के राइट्स हॉट केक की तरह बिक गए! Ravi Teja लाएंगे तूफ़ान

तेलुगू एक्शन एंटरटेनर 'खिलाड़ी' (Khiladi) जिसमें अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja), डिंपल हयाती और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं) के राइट्स हॉट केक की तरह बिक चुके हैं.

Published: January 30, 2022 9:18 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

साउथ एक्शन एंटरटेनर 'Khiladi' के राइट्स हॉट केक की तरह बिक गए! Ravi Teja लाएंगे तूफ़ान
'खिलाड़ी' के राइट्स

नई दिल्ली: निर्देशक रमेश वर्मा पेनमेत्सा ने दावा करते हुए कहा कि उनकी तेलुगू एक्शन एंटरटेनर ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) जिसमें अभिनेता रवि तेजा (Ravi Teja), डिंपल हयाती और मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं) के राइट्स हॉट केक की तरह बिक चुके हैं, फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी. रमेश ने ट्विटर पर कहा, “‘खिलाड़ी’ के अधिकार एक हॉट केक की तरह बिक गए हैं. फिल्म ने जो सकारात्मकता पैदा की है, उससे खुश हूं. ‘खिलाड़ी’ 11 फरवरी, 2022 को दर्शकों तक पहुंचेगी.” फिल्म ने बड़ी उम्मीदों को जन्म दिया है, जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म के एक शानदार स्वागत से स्पष्ट है. सागर और ममता शर्मा द्वारा गाया गया गाना ‘फुल किक’ शीर्षक से गणतंत्र दिवस पर जारी किया गया था. वीडियो को केवल तीन दिनों में लाखों बार देखा जा चुका है.

Also Read:

फिल्म के निर्माताओं ने यह भी घोषणा की है कि वे शनिवार से हर दिन ‘खिलाड़ी’ के एक प्रमुख कलाकार के चरित्र पोस्टर को जारी करेंगे.

रमेश ने ट्वीट किया, “द कैरेक्टर – खिलाड़ी के अन्य मुख्य कलाकारों के लीड पोस्टर आज से हर दिन एक बार नजर आएंगे! देखते रहें.”

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 9:18 AM IST