Top Recommended Stories

Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर के साथ रोमांटिक डिनर पर जाने वाली थी श्रीदेवी, फिर हुआ कुछ ऐसा की हमेशा के लिए चली गई 'चांदनी'

Sridevi Death Anniversary: आज श्रीदेवी की चौथी डेथ एनिवर्सरी है 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया था, आज वो हम सभी के बीच भले ही नहीं है, लेकिन उनकी चांदनी हमेशा फैंस के दिलों में जगमगाती रहेंगी.

Updated: February 24, 2022 9:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Sridevi Death Anniversary: बोनी कपूर के साथ रोमांटिक डिनर पर जाने वाली थी श्रीदेवी, फिर हुआ कुछ ऐसा की हमेशा के लिए चली गई 'चांदनी'
Sridevi and Boney Kapoor (Photo Courtesy: Instagram/ @janhvikapoor)

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की ‘चांदनी’ यानी श्रीदेवी (Sridevi) को आज दुनिया से अलविदा कहे पूरे 4 साल (Sridevi Death Anniversary) हो गए. चार साल पहले आज ही दिन यानी 24, 2018 (Sridevi died on February 24 2018) को उनके अकास्मिक निधन ने लोगों को गहरा धक्का दिया था और उन्होंने मुंबई से दूर दुबई में अपनी आखिरी सांसे ली थी. हैरान करने वाले बात ये थी कि यहां पर एक्ट्रेस एक खास शादी में आई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और शादी के महज 2 दिन के अंदर ही वो दुनिया के अलविदा कह गई. श्रीदेवी एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता थी, उन्होंने कई भाषा में लोगों का दिल जीता है और आझ भले ही वो हमारे बीच ना हो लेकिन आज भी लोग उनके अभिनीत फिल्मों को देखकर उन्हें याद करते है.

Also Read:

दुबई में भांजे की शादी में हुई थी शामिल

बोनी कपूर और उनका पूरा परिवार 20 फरवरी को मोहित मारवाह की शादी में दुबई गया हुआ था या यूं कहे कि इस शादी का हिस्सा पूरा कपूर बना था और इससे जुड़े वीडियो और फोटो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचाया था. शादी खत्म होने के साथ ही पूरा कपूर परिवार वापस मुंबई आ गया, लेकिन श्रीदेवी दुबई में रुक गईं और वो दुबई के जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरा नंबर 2201 में उन्होंने रहने का फैसला किया. कहा जाता है कि श्रीदेवी का दुबई में ही रुकना तय किया था क्योंकि उन्हें जाह्नवी के लिए शॉपिंग करनी थी. जाह्नवी की शॉपिंग लिस्ट श्रीदेवी के फोन में थी, लेकिन वह 21 फरवरी को शॉपिंग करने नहीं जा सकीं.

दुबई में बोनी ने दिया सरप्राइज

श्रीदेवी अकेले दुबई थी और वो जिस होटल में रुकी थी, वहां से वो उन दो दिनों में बाहर नहीं निकली और उन्होंने अपने पति बोनी कपूर से फोन पर बात की और बोनी कपूर उन्हें लेने आने के लिए दुबई आने वाले थे. लेकिन उन्होंने सोचा कि सरप्राइज देता हूं और इसलिए उन्होंने अपने दुबई पहुंचने की बात श्रीदेवी को नहीं बताई. जाह्नवी भी चाहती थी कि मैं दुबई पहुंच जाऊं, क्योंकि उसे डर था कि उसकी मां को अकेले रहने की आदत नहीं है ऐसे में वो अपना पासपोर्ट या कोई जरूरी दस्तावेज खो सकती हैं.

24 फरवरी बनी दोनों की आखिरी शाम

बोनी कपूर जब होटल पहुंचे तो श्रीदेवी अपने कमरे में ही और दोनों ने साथ में एक रोमांटिक डिनर करने का प्लान बनाया और होटल को दिए बयान में बोनी ने बताया कि जब मुझे श्री ने देखा तो वो बेहद खुश हुई थी और हमने काफी देर तक बातें की और फिर डिनर के लिए तैयार होने के लिए श्रीदेवीन बाथरुम में गई और कभी वापस ही नहीं आई.

तैयार होने गई श्रीदेवी

बोनी कपूर ने अपने बयान में कहा था कि दोनों डिनर के लिए तैयार थे औऱ में लिविंग रूम में बोनी दक्षिण अफ्रीका और भारत के क्रिकेट मैच का अपडेट लेने के लिए टीवी चैनल बदलने लगे. लेकिन जब 15-20 मिनट तक श्रीदेवी बाहर नहीं आईं तो उन्होंने लिविंग रूम से ही आवाजें दीं, जब कोई जवाब नहीं मिला तो वो जब दरवाजा खोलकर अंदर गए तो एक्ट्रेस बाथटब में गिरी मिलीं.

क्या थी वजह

शुरुआती रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया गया था. बोनी के छोटे भाई संजय कपूर के मुताबिक श्रीदेवी को दिल की बीमारी नहीं थी, ऐसे में कॉस्मेटिक सर्जरी मौत से जोड़ी जा रही थी. श्रीदेवी 29 सर्जरी करा चुकी थी, ऐसे में उनके शरीर पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा था. कानूनी औपचारिकाएं पूरी करने के बाद 27 फरवरी को करीब ढाई बजे श्रीदेवी की बॉडी को ले जाने की इजाजत दी थी और मुंबई में अभिनेत्री को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 8:46 AM IST

Updated Date: February 24, 2022 9:00 AM IST