श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड के फेमस कॉस्टूयम डिजायनर मनीष मल्होत्रा को भी गहरा सदमा पहुंचा है. वे श्रीदेवी के काफी करीब थे. दुबई में श्रीदेवी जिस शादी के फंक्शन को अटेंड करने गई थी मनीष भी वहां मौजदू थे. यहीं नहीं मोहित मारवाह की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स की ड्रेसेस तक उन्होंने डिजायन की थी. श्रीदेवी की मौत से मनीष बहुत दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी की तस्वीरें शेयर करके श्रद्धांजलि दी है. Also Read - VIDEO: इस लुक में वरुण-नताशा की शादी से लौटे करण जौहर-मनीष मल्होत्रा, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
श्रीदेवी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘द वन एंड ओनली श्रीदेवी’ इसके अलावा मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी की स्पीच का एक वीडियो भी शेयर किया. श्रीदेवी फिल्म मॉम के बाद इस अवॉर्ड फंक्शन में गईं थी जहां उन्हे ट्रॉफी ने नवाजा गया था.
श्रीदेवी फिल्म मॉम के बाद इस अवॉर्ड फंक्शन में गईं थी जहां उन्हे ट्रॉफी ने नवाजा गया था. इस अवॉर्ड फंक्शन में श्रीदेवी ने मनीष मल्होत्रा का ही डिजायनर सफेद लहंगा पहना था.
श्रीदेवी को याद करते हुए मनीष मल्होत्रा ने एक भावुक पोस्ट लिखा, ‘एक सुंदर लड़की, एक बेहतरीन अदाकारा, एक शानदार इंसान श्रीदेवी, अचानक एक झटके से हमारे बीच से चली गई. इस वक्त जब उनके परिवार उनकी बेटियों को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. वे चली गईं. मनीष ने ये भी कहा, यह समय उनकी मौत के कारण जानने का नहीं है. ना ही उनकी मौत का उपहास बनाने का. इसके विपरीत आओ, उनके सम्मान में झुके उनके प्रति वो सम्मान दें जिसकी वो हकदार है.’