
इन गानों पर मेकर्स ने बहाया है पानी की तरह पैसा! ये हैं अब तक के सबसे महंगे सॉन्ग्स, हिल गया था फिल्म का बजट-LIST
Bollywood Most Expensive Songs List: आज हम आपको कुछ गाने बताएंगे जिसे बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गए और करोड़ों रुपये भी लग गए.

Bollywood Most Expensive Songs List: बॉलीवुड की दुनिया में गानों पर खास ध्यान दिया जाता है. ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें लोगों ने वक़्त के साथ भुला दिया या पसंद नहीं किया मगर उसके गाने पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया. सिनेमा जगत में फिल्म सॉन्ग्स को शूट करने में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. किसी भी गाने को बनाने में मेहनत तो लगती ही है मगर उसके साथ साथ खूब पैसे भी बहाए जाते हैं. ऐसे कई गाने हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इन गानों के पीछे सेट, कॉस्टयूम से लेकर डांसर्स तक की ज़रुरत पड़ती है. क्या आपको पता है एक गाने को बनाने के लिए मेकर्स को कितना पैसा लगाना पड़ता है? आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ गाने बताएंगे जिसे बनाने में मेकर्स के पसीने छूट गए और करोड़ों रुपये भी लग गए.
Also Read:
आज हम अपनी इस लिस्ट में आपको बॉलीवुड (Bollywood Most Expensive Songs) के सबसे महंगे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं:
श्रीवल्ली – पुष्पा: द राइज (Srivalli – Pushpa: The Rise)
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा का क्रेज अब तक कायम है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली. इस फिल्म के लगभग हर गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया है. इस फिल्म का श्रीवल्ली तो गाना खूब वायरल हुआ है. बॉलीवुड लाइफ वेबसाइट के मुताबिक कथित तौर पर इस गाने की लागत पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
राम चाहे लीला चाहे – रामलीला (Ram Chahe Leela Chahe – Ramleela)
संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया है. संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में ग्रैंड रूप से सब कुछ पेश करते है. इस फिल्म के गाने राम चाहे लीला चाहे में प्रियंका चोपड़ा नज़र आई थीं. कथित तौर पर गाने की कीमत 6 करोड़ रुपये थी.
तू ही रे – 2.0 (Tu Hi Re – 2.0)
मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 एक वक़्त पर चर्चा में रही थी. इस फिल्म का एक गाना तू ही रे लोगों के बीच खूब फेमस हुआ. आपको जानकर हैरानी होगी कि कथित तौर पर गाने की कीमत 20 करोड़ रुपये है.
पार्टी ऑल नाईट- बॉस (Party All Night – Boss)
अक्षय कुमार की फिल्म बॉस का एक गाना पार्टी ऑल नाईट खूब वायरल हुआ था. यो यो हनी सिंह की आवाज़ में इस गाने को लोगों ने पसंद किया था. कथित तौर पर गाने की कीमत 6 करोड़ रुपये है.
दम मलंग मलंग – धूम 3 (Dum Malang Malang – Dhoom 3)
धूम 3 फिल्म का गाना दम मलंग मलंग पर भी मेकर्स ने खूब पैसे लगाए थे. इस गाने में आमिर खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री नज़र आई थी. कथित तौर पर गाने की कीमत 5 करोड़ रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें