Top Recommended Stories

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने ठुकराई थी फिल्म RRR, जूनियर एनटीआर संग मिला था रोमांस का मौका

Isabelle Kaif was offered SS Rajamouli's RRR; कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ को एस.एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में खास किरदार ऑफर हुआ था.

Updated: March 30, 2022 4:17 PM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Isabelle Kaif was offered SS Rajamouli's RRR
Isabelle Kaif was offered SS Rajamouli's RRR

Isabelle Kaif was offered SS Rajamouli’s RRR: एस.एस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्‍म ‘आरआरआर’ (RRR Movie) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलता मचा रही है और फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है और आए दिन ये नए कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आर आर आर में जेनिफर का किरदार कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया, सोचिए अगर उन्होंने ये किरदार कर लिया होता तो शायद उनका डेब्यू 600 करोड़ का होता.

Also Read:

दरअसल खबर सामने आ रही है कि जब न‍िर्देशक राजामौली ने इसाबेल को अपनी फिल्‍म ‘आरआरआर’ में जेनी का क‍िरदार ऑफर किया था. फिल्‍म में जेनी एक अंग्रेज मह‍िला द‍िखाई गई है, ज‍िसका जून‍ियर एनटीआर से रोमांस होता है. इसाबेल ने राजामौली के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें पूरी स्क्रिप्ट और साथ ही फिल्म की पूरी जानकारी चाहिए थे. ऐसे में राजामौली इसके लिए तैयार नहीं हुए, क्योंकि राजामौली अपनी पूरी स्क्रिप्ट अपने एक्टर्स के साथ शेयर नहीं करते हैं. यहां तक कि बाहुबली की पूरी स्क्रिप्ट भी किसी को नहीं दी गई थी जिससे कि फिल्म का क्लाईमैक्स लीक ना हो.

View this post on Instagram

A post shared by Olivia (@oliviakmorris)


इसाबेल कैफ के अलावा, कई हीरोइनों को जेनिफर का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इस किरदार को रिजेक्ट कर दिया और आखिरकार जेनिफर का किरदार आया ब्रिटिश एक्ट्रेस ऑलीविया मॉरीस के हिस्से जिन्होंने अपना फिल्म डेब्यू ही आर आर आर के साथ किया है. ऑलीविया को उनके किरदार के लिए दर्शकों से काफी तारीफें मिल रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.