Top Recommended Stories

सुशांत मामले में अब श्रुति मोदी और जया साहा से पूछताछ करेगी NCB, 21 सितंबर को पेश होने का दिया नोटिस

अधिकारी ने बताया कि श्रुति दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के कार्यालय में बुधवार को पहुंची थी, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया .

Published: September 21, 2020 7:04 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Gaurav Tiwari

सुशांत मामले में अब श्रुति मोदी और जया साहा से पूछताछ करेगी NCB, 21 सितंबर को पेश होने का दिया नोटिस

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच कर रहे ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (एनसीबी) ने अभिनेता की पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी और उनकी ‘टैलेंट मैनेजर’ जया साहा को सोमवार 21 सितंबर को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिये कहा है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी .

Also Read:

एनसीबी के विशेष जांच दल के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इससे पहले 16 सितंबर को श्रुति से पूछताछ टल गयी थी . अधिकारी ने बताया कि श्रुति दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी के कार्यालय में बुधवार को पहुंची थी, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया .

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने 15 सितंबर को जया से जांच में शामिल होने के लिये कहा था. जया को अब सोमवार को तलब किया गया है . एनसीबी ने अब तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि सुशांत में एनसीबी रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है और रिया के बयानों के आधार पर ही एनसीबी अब अपने कदम आगे बढ़ा रही है. गौरतलब है कि रिया सुशांत मामले में प्राइम सस्पेक्ट है और वह 22 तारीख तक न्यायिक हिरासत में है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें