
Sidharth-Kiara Wedding : शादी के बंधन में बंधे स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, सामने आईं पहली तस्वीरें
Sidharth-Kiara Wedding : शादी के जोड़े में कियारा बला की खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कहर ढा रहे थे.

Sidharth Malhotra And Kiara Advani : बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक दूजे के हो गए. ‘शमशेरा’ से शुरू हुई ये लव स्टोरी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपने मुकाम पर मंगलवार को पहुंची. 7 फरवरी को कियारा और सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और हमेशा एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं. सोशल मीडिया पर ये खबर आती ही कपल को हर तरफ से बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही हैं. शादी के जोड़े में कियारा बला की खूबसूरत लग रही थीं, वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कहर ढा रहे थे. कपल ने खुद ही शादी की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है.
Also Read:
“Ab humari permanent booking hogayi hai”
We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️🙏🏼 pic.twitter.com/VBEKORw8Gz — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2023
सोमवार से शुरू हो गई थीं शादी की रस्में
सोमवार को मेहंदी की रस्म और संगीत नाइट के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गएं. शादी को रॉयल लुक देने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में देशी-विदेशी फूलों से खास मंडप सजाया गया था. शादी की रस्में मंगलवार सुबह दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाने की रस्म के साथ शुरू हुईं. सिद्धार्थ और कियारा ने होटल के कोर्टयार्ड में सजाए गए मंडप में वरमाला और फेरे लिए.
“Ab humari permanent booking hogayi hai”
We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️🙏 pic.twitter.com/AlBjfKrPtp — Kiara Advani (@advani_kiara) February 7, 2023
कड़ी सुरक्षा के बीच कपल ने की शादी
सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर काफी चहल-पहल रही, सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए गए थे. होटल स्टाफ के मेंबर्स, गार्ड और ड्राइवर्स की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है. अपने प्राइवेट जेट में रविवार रात जैसलमेर पहुंची कियारा की स्कूलमेट ईशा अंबानी ने वेडिंग फंक्शन में भाग लिया, लेकिन सोमवार देर रात मुंबई लौट आईं. अलगी सुबह मंगलवार को वो फिर शादी के लिए जैसलमेर फिर पहुंचीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, साहिद कपूर, मीरा राजपूत, करण जौहर फिल्म निर्माता आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा समेत कई हस्तियां शादी में मौजूद रहीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें