Top Recommended Stories

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोले सुभाष घई, कहा 'दोनों ऋषि कपूर का सपना पूरा कर रहे हैं'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और आलिया की शादी 14-17 अप्रैल के बीच हो सकती है, ऐसे में जानें सुभाष घई ने इस बारे में क्या कहा है.

Updated: April 12, 2022 1:36 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर बोले सुभाष घई, कहा 'दोनों ऋषि कपूर का सपना पूरा कर रहे हैं'
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Date

Rambir Kapoor-Alia Bhatt Weeding Dates: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर और आलिया की शादी 14-17 अप्रैल के बीच हो सकती है और हर तरफ बस यही चर्च हो रही है और दोनों कीशादी को लेकर फैंस से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई बेताब है. इन दोनों की शादी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म हैं. हालांकि कपल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन दोनों के घर पर लगातार तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच में अब रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी एक बड़ी बात फिल्ममेकर सुभाष घई ने बताई है, जिसे सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे.

Also Read:

सुभाष घई ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की,  इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं. सुभाष घई ने बताया कि यह दोनों साल 2020 के दिसंबर में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरल की महामारी के चलते इनको अपनी शादी टाली पड़ी थी. इतना ही नहीं फिल्ममेकर के अनुसार रणबीर के पिता ऋषि कपूर उनकी शादी को लेकर काफी खुश थे और उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का प्लान किया था.

सुभाष घई ने कहा, ‘मुझे याद है जनवरी 2020 में मैं ऋषि कपूर से मिला था, जब मैं व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के हमारे वार्षिक दीक्षांत समारोह में डब्ल्यूडब्ल्यूआई मेस्ट्रो पुरस्कार 2020 का इनविटेशन देने के लिए उनके घर गया था. अच्छे दोस्त के तौर पर हमारी लंबी बातचीत हुई। वह मेरे साथ यह बात शेयर करके काफी खुश थे कि वह दिसंबर 2020 में अपने बेटे रणबीर की शादी आलिया के साथ बड़े धूमधाम से करने वाले थे, लेकिन उन्होंने हम सभी को अचानक एक गहरे दुख के साथ छोड़ दिया.’

सुभाष घई का मानना है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द शादी करके ऋषि कपूर के सपने को पूरा करने वाले हैं, जो वह चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘आज, मुझे काफी खुशी है कि रणबीर और आलिया उनके सपने को पूरा करने वाले हैं. मैं इन दोनों की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की कामना करता हूं, जिस तरह मैंने हमेशा ऋषि और नीतू कपूर के लिए किया था.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 12, 2022 1:34 PM IST

Updated Date: April 12, 2022 1:36 PM IST