Sugandha Mishra Ties The Knot With Sanket Bhosale First picture of newlyweds: कामेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डा. संकेत भोसले (Dr.Sanket Bhosle) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 26 अप्रैल को दोनों ने जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी की. सुगंधा (Sugandha Mishra) की दोस्त और निर्माता प्रीति सिमोंस ने शादी की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने परिवार के साथ बिना बैंड व बाजे संकेत भोसले के शादी रचाई.Also Read - Kapil Sharma न होते तो शायद मुंबई नहीं आ पाती Sugandha Mishra, मशहूर संगीत फैमिली से है कॉमेडियन का ताल्लुक
कोरोना की वजह से सुगंधा मिश्रा की शादी धूम धाम से नहीं हो पाई. वहीं कोरोना गाइलाइन की वजह से बैंड बाजा और अन्य चीजों की मनाही थी. जलंदर ने दोनों ने परिवार की मौजूदगी में इस समारोह को संपन्न किया. सुगंधा मिश्रा ने जलंधर में शादी रचाई. क्लब कबाना में शादी से पहले की सभी रस्मे निभाई गई। उन्होंने मेहंदी और हल्दी की फोटोज शेयर की थी. Also Read - सुगंधा मिश्रा से शादी के बाद Sanket Bhosale का हाल हुआ बुरा, कभी बना रहे हैं चाय तो कभी दबा रहे हैं पैर- Video
Also Read - Sugandha Mishra Wedding Photo:सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हुए सुगंधा मिश्रा- संकेत भोसले, देखिए खूबसूरत तस्वीर
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए सगाई की जानकारी दी थी. सुगंधा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘हमेशा एक साथ।‘ वहीं संकेत ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मुझे सुगंधा मिश्रा के रूप में मेरी सनशाइन मिली’. पिछले काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बोला.
चर्चा थी कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा और आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध ही गए.