
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Sukhwinder Singh Music Video Hanuman Chalisa: अपने नए भक्ति म्यूजिक वीडियो की रिलीज से पहले ही सिंगर सुखविंदर सिंह (Singer Sukhwinder Singh) विवादों से घिर गए हैं. भगवान शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में अपने नए गाने के लिए सुखविंदर एक डांस वीडियो शूट कर रहे थे जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि सुखविंदर अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ (Music Video Hanuman Chalisa) के लिए डांस कर रहे थे, लेकिन वो अपने जूते उतारना भूल गए. वायरल हो रहे फोटो में गायक सुखविंदर के पैरों में जूते देखे जा सकता हैं, इतना ही नहीं बैकग्राउंड डांसरों ने भी जूते पहने हुए हैं.
सुखविंदर सिंह की ये तस्वीर वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. विवाद बढ़ता देख इस मामले पर सुखविंदर ने भी ट्रोलर्स को दो-टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा करने से किसी की भावना कम होती है तो साबित कर के दिखाइए. हमारा मकसद भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.’ सामने आई तस्वीर में सुखविंदर को धोती और खादी जैकेट में देखा जा सकता है. वहीं उनके पीछे खड़े आर्टिंस्ट भगवा कुर्ता पहने झूमते नजर आ रहे हैं.
वाराणसी में अपने गाने की शूटिंग करने पहुंचे @Sukhwindermusic , हनुमान चालीसा पर दर्शकों के लिए कुछ नया करने का प्रयास @bollywood_life @ETCBollywood pic.twitter.com/wV9g8ZsKbu
— Anchal Agrawal (@clickanchal) March 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुखविंदर सिंह का म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालिसा’ वाराणसी के चेतसिंह घाट पर शूट किया जा रहा है. शूट के दौरान पूरा घाट हनुमान चालिसा की चौपाइयों से गूंज उठा, वहां खड़ अन्य लोग भी हाथ जोड़कर गाने के साथ ताल से ताल मिलाने लगे. इस बीच मशहूर गायक सुखविंदर सिंह ने चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फिल्म को यूट्यूब पर डालने वाले बयान पर कहा, जिनका मन हो वे थियेटर में लाए या यूट्यूब पर लाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें