
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने Google CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस बात से थे परेशान
Suneel Darshan Filed Fir Against Google Ceo Sundar Pichai:बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर- डायरेक्टर सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google Ceo Sunder Pichai) और यू-ट्यूब के गौतम आनंद (Youtube Gautam Anand) समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Suneel Darshan Filed Fir Against Google Ceo Sundar Pichai:बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर- डायरेक्टर सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google Ceo Sundar Pichai) और यू-ट्यूब के गौतम आनंद (Youtube Gautam Anand) समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल सुनील ने इनके खिलाफ कॉपी राइट उल्लंघन का शिकायत दर्ज कराई है. सुनील ने अपनी शिकायत में कहा कि यूट्यूब लंबे समय से उनकी फिल्मों और संगीत का उल्लंघन कर करोड़ों कमा रहा है.
Also Read:
उन्होंने इसे यूज करने के लिए परमिशन भी नहीं ली है. बावजूद इसके वे धड़ल्ले से अपने बिजनेस के लिए मेरी फिल्मों और संगीत का उपयोग कर रहे हैं. डायरेक्टर ने कहा कि वे एफआईआर कराने के लिए पिछले 11 साल से संघर्ष कर रहे थे. लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. फिर कोर्ट के दखल के बाद मेरी शिकायत को दर्ज कराया गया.
suneel darshan filed fir against google ceo sundar pichaiसुनील दर्शन ने ये भी कहा कि इस समय में मैं एक दो फिल्में बना लेता. लेकिन अगर इसका फायदा दूसरों को होना है तो मुझे लगा क्यों ने पहले इस जंग को ही लड़ लिया जाए.
बता दें, सुनील दर्शन ने जानवर , इंतकाम और लुटेरे जैसी कई फिल्में बनाई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें