
Kapil Sharma Show के डॉ. मशहूर गुलाटी 4 बाईपास सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सुनील ग्रोवर के दिल में थे तीन बड़े ब्लॉकेज
Kapil Sharma Show के डॉ. मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर को 4 बाई पास सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Kapil Sharma Show के डॉ. मशहूर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को 4 बाई पास (Bypass Surgery) सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर (Sunil Grover Discharged) दिया गया है. उनका ऑपरेशन मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में किया गया. अस्पताल से आने के दौरान उन्होंने पपराजी को हाथ हिलाकर और हार्ट बनाकर पोज़ भी दिए. सुनील ग्रोवर को सीने में दर्द और हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल लाया गया था. 27 जनवरी को उनकी सर्जरी हुई थी. एंजिओग्राफी के दौरान पता चला कि उनके दिल में तीन बड़े ब्लॉकेज हैं. उन्हें कोविड भी था.
Also Read:
फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वे बिल्कुल ठीक हैं. अच्छी बात ये रही कि उनके किसी हर्ट मसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

sunil grover
बता दें, दी कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ और ‘गुत्थी’ का किरदार निभा चुके एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपनी पर्सनालिटी और कॉमिक टाइमिंग से हर किसी के दिल पर राज करते हैं. इन दिनों सुनील अपनी ज़िंदगी में मुश्किल वक़्त का सामना कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें