Top Recommended Stories

Sanp ka Video: सुनील ग्रोवर दिल की सर्जरी के बाद सांप से खेलते आए नज़र, डंडी से जब उठाकर शक्ल दिखाई तो लोगों ने पीट लिया माथा

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हार्ट सर्जरी के बाद लोग उनके स्वस्थय की कामना कर रहे हैं. हाल ही में सुनील ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसे देखकर लोग डर गए.

Updated: April 25, 2022 11:23 AM IST

By Pooja Batra

sunil grover play with snake after heart surgery people surprised to see his face funny viral video
sunil grover

Sanp ka Video: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) हार्ट सर्जरी के बाद लोग उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. एक वेब सीरीज़ की शूटिंग के दौरान सुनील को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी मदद के लिए सलमान खान खुद सामने आए थे. सुनील के दोस्त कपिल शर्मा ने भी उनकी सलामती की दुआ की थी. सुनील अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. उन्होंने घूमना शुरू कर दिया है. हाल ही में कॉमेडियन ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें वो सांप से साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सुनील सांप के करीब जाते हैं और सबको चुप रहने के लिए कहते हैं.

Also Read:

वे धीरे-धीरे. संभलकर कदम रखते हैं. उनके हाथ में छोटी सी डंडी है जिसे वो सांप के करीब लेकर जाते हैं. सुनील काफी डरे हुए हैं. फैंस भी उनकी इस हरकत को देखकर डर जाते हैं कि वे आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं. लेकिन फिर…

वे एक झटके से सांप के पास जाते हैं और उसे अपनी छोटी सी डंडी से उठा लेते हैं. लेकिन जैसे ही वो सांप को कैमरे के करीब लाते हैं. उसे देखकर फैंस अपना माथा पीट लेते हैं.

दरअसल वो सांप नहीं सांप की शक्ल में लकड़ी होती है. लोग सुनील का ये मजाक देखकर हंसे बिना रह नहीं पाते हैं.

बता दें, लोगों उनके ठीक होने से काफी खुश हैं और जल्द उन्हें काम पर वापस लौटते हुए देखना चाहते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 11:18 AM IST

Updated Date: April 25, 2022 11:23 AM IST