बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन को अगर सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कहें तो गलत नहीं होगा। सनी लियॉन ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुवात फिल्म ‘जिस्म 2’ से की जो काफी बोल्ड फिल्म थी। फिल्म के फर्स्ट लुक से ही हंगामा मच गया था और उसके बाद सनी ने कभी रुकने का नाम ही नहीं लिया। सनी लियॉन ने हर फिल्म के साथ अपने बोल्डनेस का रिकॉर्ड तोड़ा और अब उन्होंने जो किया है उससे तो साफ़ हो गया की वो अपनी पोर्न स्टार वाली इमेज का पूरा इस्तेमाल कर रहीं हैं। (Revealed!!! ‘मस्तिजादे’ में होंगे हॉट सनी लियॉन के 27 बिकिनी सीन्स) Also Read - Sunny Leone Marriage Offer:दूसरी शादी की तैयारी में है सनी लियोनी! ढूंढ रही हैं दूल्हा बोलीं-Marry Me
Also Read - Sunny Leone in Lehenga: 'सादगी तो हमारी ज़रा देखिए' सनी लियोनी को लहंगे में देखकर आप भी कहेंगे 'माशा अल्लाह'- Viral हुई Latest Photos
सनी लियॉन की फिल्म मस्तिज़ादे का पहला ट्रेलर रिलीज़ हुआ। जिसमें वो डबल रोल में नज़र आ रहीं हैं। ज़रा सोचिये एक ही सनी किसी भी फिल्म का टेम्परेचर बढ़ाने के लिए काफी होती हैं और अगर किसी फिल्म में दो-दो सनी हो तो आखिर कैसी होगी वो फिल्म। सनी लियॉन ने इस फिल्म में बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया है। सनी एक सीन में टॉवेल पकड़कर खड़ी हैं और पीछे से किसी से टॉवेल खींच लिया और सनी पूरी नेकेड हो गयी। दुसरे सीन में वो बिना कपड़ो के चल कर आ रहीं हैं लेकिन सामने कुछ है जिस वजह से उनके प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिख रहें। (मस्तिजादे का नया ट्रेलर रिलीज) Also Read - Sunny Leone ने बोल्ड Red Dress पहनकर लगाई सोशल मीडिया पर आग, नहीं हटा पाएंगी नजरें...देखें Viral Pictures
इतना बोल्ड और रिविलिंग रोल अब तक बॉलीवुड की बहुत ही कम एक्ट्रेस ने किया है। देखना होगा की जब ट्रेलर इतना बोल्ड है तो फिल्म कैसी होगी। इस सेक्स-कॉमेडी फिल्म में सनी लियॉन दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म में वीर दास और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।