
'बोरिंग होम जिम' से क्या मतलब है सनी लियोनी का? इतनी उदास क्यों हैं???
अभिनेत्री सनी लियोनी अपने होम जिम में वर्कआउट करने को लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हैं.

अभिनेत्री सनी लियोनी अपने होम जिम में वर्कआउट करने को लेकर बिल्कुल उत्साहित नहीं हैं. उन्होंने इस विचार को उबाऊ बताया है. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो साझा किया है.
Also Read:
सनी ने वीडियो को कैप्शन दिया, “सभी जिम फिर से बंद हो गए हैं! इसलिए बोरिंग होम जिम में वापस जा रही हूं! हमें लगा था कि चीजें थोड़ी सामान्य हो सकती हैं. लेकिन नहीं !! इससे बेहतर है कि कोविड हो जाए.”
अभिनेत्री ने हाल ही में डांस को लेकर एक पोस्ट साझा की थी. उस बूमरैंग वीडियो में उन्हें डांसर्स के एक समूह के साथ देखा जा सकता था. कोविड -19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए सनी को छोड़कर बाकी सभी डांसर्स ने मास्क पहने हुए थे.
View this post on InstagramSocial distancing at the beach!! Can’t get any better then this! California LOVE!
काम को लेकर बात करें तो सनी अगली बार ‘वीरमादेवी’ और ‘कोका कोला’ में दिखाई देंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें