
Sunny Leone ने पति और बच्चों के साथ नए घर में ली एंट्री, पति डेनियल ने गोद में लेकर कराया गृह प्रवेश
Sunny Leone New House: सनी लियोनी ने नए घर में किया गृह प्रवेश, शेयर की परिवार के साथ तस्वीरें.

Sunny Leone New House: सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में नया घर लिया है और अब वो इस नए हाउस में आ भी चुकी हैं. सोशल मीडिया पर सनी लियोन ने अपने नए आशियाने की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो वाकई शानदार है.सनी लियोन की इन तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उनका ये नया घर कितना शानदार है. बता दें कि जब उन्होंने घर लिया था तो उसकी कीमत करीब 16 करोड़ तक बताई गई थी.
Also Read:
- बिकिनी पहन समंदर में करतब दिखा रही थीं Sunny Leone, अचानक हो गया हादसा, यहां देखिए वायरल वीडियो
- Sunny Leone के नए गाने पर हुआ हंगामा, एक्ट्रेस ने कहा 'मैं इन बातों को इग्नोर करती हूं'- देखें पूरा Interview
- स्विमसूट पहनकर घर के Terrace Pool पर सनी लियोनी ने दिए HOT पोज, परफेक्ट फिगर देखकर मचल उठेगा दिल
सनी (Sunny Leone) ने इंस्टा पर अपने घर के अंदर की तीन फोटोज़ शेयर की हैं, पहली फोटो में एक्ट्रेस के पति डेनियान उन्हें गोदी में उठाकर गृह प्रवेश करते दिख रहे हैं. दूसरी फोटों में सनी अपनी पति की गोदी में नज़र आ रही हैं और उनके साथ उनके तीनों बच्चे निशा, नूह और अशेर नज़र आ रहे हैं. आखिरी फोटो में सनी (Sunny Leone) और डेनियल अपने तीनों बच्चों के साथ ज़मीन पर बैठकर पिज्जा खा रहे हैं
View this post on Instagram
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘…और यहां इंडिया में हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है, मुझे यहां बनाया गया घर और जीवन बहुत पसंद है और यह सुंदर घर हमारे 3 सुंदर बच्चों के साथ वास्तव में केक पर आइसिंग जैसा है…सतनामवाहेगुरु’. बता दें कि कुछ समय पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि सनी (Sunny Leone) ने 5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. जो अंधेरी बेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें