Top Recommended Stories

बिग बॉस के घर में रहने वालों को नई 'डोज' देंगी सनी लियोन, बोलीं- सलमान खान ने बुलाया है

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन अब बिग बॉस 14 के घर में रहने वालों को नई डोज़ देने जा रही हैं.

Published: January 3, 2021 9:50 AM IST

By India.com Hindi News Desk

Sunny Leone recorded her statement to Kerala Crime Branch in cheating case
Sunny Leone recorded her statement to Kerala Crime Branch in cheating case

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अब बिग बॉस 14 (Bigg Boss-14) के घर में रहने वालों को नई डोज़ देने जा रही हैं. सनी लियोन जल्द ही बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में दिखाई देंगी और प्रतिभागियों को रियलिटी डोज़ देंगी. सनी के नए अवतार की चर्चा हो रही है, इसका नया प्रोमो भी जारी हुआ है.

Also Read:

अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) अब डॉक्टर के अवतार में बिग बॉस के घर में पहुंचकर इसके 14वें सीजन में शामिल प्रतिभागियों को रिएलिटी डोज देंगी. शो को बनाने वालों एक प्रोमो जारी किया है. प्रोमो रोमांचित सनी कह रही हैं कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें शो में बुलाया है जिससे कि नए साल पर शो की धमाकेदार शुरूआत हो सके.

एक अन्य वीडियो में सनी ने कहा है कि वह एक डॉक्टर को रूप में बिग बास के घर में प्रवेश कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि सन्नी को प्रतिभागियों को रिएलिटी डोज देने के लिए घर में आमंत्रित किया गया है. सनी लियोन इसे लेकर काफी खुश और रोमांचित हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें