Surbhi Chandna wears a purple saree with a striped blue blouse- टीवी की नागिन सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अक्सर कहर बरपाती रहती हैं. सुरभि का फैशन सेंस कमाल का है. इस बार भी एक्ट्रेस ने ऑफ शॉल्डर ब्लाउज़ और पर्पल कलर की साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. Also Read - करीना कपूर को 'आंटी' बुलाने से नाराज़ हो गए थे सैफ अली खान, सारा को दो-टूक शब्दों में समझा दी ये बात
सुरभि का ये हॉट अंदाज देखने वाला है. बता दें, सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे किस्मत में बहुत विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि जो किस्मत में होना है वो होना ही है. उसे कोई नहीं बदल सकता है. Also Read - फिटनेस को कुछ देर के लिए किया दरकिनार, दिशा पाटनी ने कह दी दिल की बात
Also Read - Tridha Choudhury Viral Bath Robe Pics During Bathing: नहाने से पहले त्रिधा चौधरी ने बाथ रोब में शैंपेन के साथ शेयर की बोल्ड फोटो, फिर मचा तहलका




सुरभि ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है. एक इंटरव्यू में सुरभि ने कहा एक बार उन्हें शो तक से बाहर निकाल दिया गया था. वे शूटिंग के वक्त तैयार हो रही थी तभी एक मेंबर ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. बता दें, इश्कबाज के अलावा उन्होंने कुबूल है में हया के किरदार में अच्छी खासी लोकप्रियता मिली थी. उसके बाद वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा. संजीवनी में भी नजर आईं. सुरभि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं.