Surbhi Chandna wears a purple saree with a striped blue blouse- टीवी की नागिन सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अक्सर कहर बरपाती रहती हैं. सुरभि का फैशन सेंस कमाल का है. इस बार भी एक्ट्रेस ने ऑफ शॉल्डर ब्लाउज़ और पर्पल कलर की साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की हैं.Also Read - क्यों हो रही है Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की शादी में देरी? एक्टर ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर फोड़ा ठीकरा
सुरभि का ये हॉट अंदाज देखने वाला है. बता दें, सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे किस्मत में बहुत विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि जो किस्मत में होना है वो होना ही है. उसे कोई नहीं बदल सकता है. Also Read - 'फ्लॉप होनी चाहिए कंगना रनौत की फिल्म': धकड़ एक्ट्रेस पर भड़कीं पायल रोहतगी, बताया- 'असभ्य'
Also Read - अंदर से कैसा दिखता है सिंगर Guru Randhawa का आलीशान घर, एक नजर में कीजिए पूरा हाउस टूर




सुरभि ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है. एक इंटरव्यू में सुरभि ने कहा एक बार उन्हें शो तक से बाहर निकाल दिया गया था. वे शूटिंग के वक्त तैयार हो रही थी तभी एक मेंबर ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. बता दें, इश्कबाज के अलावा उन्होंने कुबूल है में हया के किरदार में अच्छी खासी लोकप्रियता मिली थी. उसके बाद वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा. संजीवनी में भी नजर आईं. सुरभि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को इम्प्रेस करती रहती हैं.