ईडी की लंबी पूछताछ के बाद ऑफिस से बाहर आई रिया चक्रवर्ती, 8:30 घंटे तक सवालों का किया सामना

प्रवर्तन निदेशालय ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती से करीब 8:30 घंटे तक पूछताछ की

Published: August 7, 2020 9:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

ईडी की लंबी पूछताछ के बाद ऑफिस से बाहर आई रिया चक्रवर्ती, 8:30 घंटे तक सवालों का किया सामना
सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से निकलते हुए.

नई दिल्‍ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती से आज शुक्रवार को देर तक पूछताछ की. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दर्ज धन शोधन (Money laundering ) मामले में रिया चक्रवर्ती आज ईडी के समक्ष पेश हुईं. ईडी ने रिया से करीब 8:30 घंटे तक सवाल किए.

हालाकि, ईडी की ओर से अभी तक यह नहीं बताया कि रिया से क्‍या सवाल किए. सुशांत सिंह राजपूत मामले में धनशोधन के एंगल से ईडी जांच कर रहा है. मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती बाहर निकलकर अपने आवास के लिए रवाना हो गई.

माना जा रहा है कि एजेंसी ने चक्रवर्ती से अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती, संभावित कारोबारी लेन-देन और बीते कुछ सालों में उनके बीच की स्थितियों को लेकर सवाल पूछे हैं. एजेंसी के पीएमएलए के तहत रिया चक्रवर्ती के बयान दर्ज किए हैं. सूत्रों के मुताबिक ईडी के सवाल चक्रवर्ती के आय, निवेश, कारोबारी लेन-देन और पेशेवर करारों और संपर्कों से संबंधित थे. रिया से जुड़ी शहर के खार इलाके की संपत्ति की भी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है और एजेंसी इसकी खरीद के स्रोत और मालिकाना हक का पता लगाने में जुटी है.

बता दें कि ईडी सुशांत राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) संदीप श्रीधर से और उनके गृह प्रबंधक और कर्मचारी सैमुअल मिरांडा से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

राजपूत के पिता द्वारा खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाए जाने के बाद चक्रवर्ती ने शुरू में यह कहते हुए एजेंसी के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था कि उसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, “इस तथ्य के मद्देनजर कि ईडी ने मीडिया को सूचित किया है कि पेशी को टालने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया है, रिया ईडी के अधिकारियों के समक्ष पेश हुई हैं.” अधिवक्ता ने कहा कि चक्रवर्ती कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और जांच में सहयोग करेंगी.

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया था. इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी. चक्रवर्ती ने अदालत में दी अपनी याचिका में कहा था कि वह राजपूत (34) के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं.

राजपूत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मिरांडा को चक्रवर्ती ने उनके बेटे द्वारा भर्ती किए गए कर्मचारी को हटाकर नौकरी पर रखा था. निदेशालय चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह को भी पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है.

पटना में रहने वाले सुशांत राजपूत के 74 वर्षीय पिता के के सिंह ने 25 जुलाई को चक्रवर्ती, उनके माता-पिता (संध्या चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती), उनके भाई शौविक, मिरांडा, मोदी और अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी और उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.