Top Recommended Stories

Sushant Singh Rajput Suicide Case: महेश भट्ट का बयान दर्ज, मिल सकते हैं कुछ अहम सुराग

Sushant Singh Rajput Suicide Case: पुलिस ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया.

Published: July 28, 2020 7:28 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Sushant Singh Rajput Suicide Case: महेश भट्ट का बयान दर्ज, मिल सकते हैं कुछ अहम सुराग 
महेश भट्ट का बयान दर्ज

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत  (Sushant Singh Rajput) के निधन ने बॉलीवुड पर कई सवाल खड़े किए हैं. इस मौत पर अब तक किसी को यकीन नहीं हो रहा है. मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही हैं. अब बीते सोमवार को पुलिस ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया. फिल्म निर्माता बयान दर्ज कराने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए और उन्हें फेस शील्ड, गलव्स और मास्क में देखा गया.

Also Read:

भट्ट ने क्या बयान दिया है, इसका अभी खुलासा होना बाकी है मगर फिर भी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश भट्ट ने सड़क 2 फिल्म से लेकर रिया चक्रवर्ती के बारे में बात की. उन्होंने यह भी कहा कि वो सुशांत से महज़ दो बार ही मिले थे. इस इन्क्वारी को लेकर यह कहा जा रहा है की पुलिस को इससे कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं.

इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता को समन भेजा है. इससे पहले, रविवार दोपहर को, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुष्टि करते हुए कहा था कि भट्ट को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, देशमुख ने मीडिया से कहा था, “एक या दो दिनों में महेश भट्ट का बयान रिकार्ड किया जाएगा. उसके बाद कंगना रनौत को भी समन भेजा जाएगा. जिसकी भी जरूरत होगी, हम उसे पूछताछ के लिए बुलाएंगे.”

यह पूछे जाने पर कि क्या करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, इसपर उन्होंने कहा कि करण जौहर के मैनेजर को बुलाया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भी बुलाया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 28, 2020 7:28 AM IST