
Sushant Suicide Case: रिया चक्रवर्ती ने माना- हां, मैं सुशांत के साथ रहती थी, वह डिप्रेशन में था, मुझ पर लगे आरोप झूठे
इस पूरे मेल में पहली बार रिया चक्रवर्ती ने कोई बयान दिया है.

Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है. सुशांत के पिता केके राजपूत ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर करोड़ों रुपये के लेन-देन को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुशांत से गलत व्यवहार करने और प्यार में फंसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
Also Read:
अब इस पूरे मेल में पहली बार रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कई बातें कही हैं. रिया ने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. रिया ने कहा कि मैं सुशांत के साथ लिव-इन (Live-in Relationship) में साथ रहती थी. सुशांत डिप्रेशन का शिकार था. रिया ने ये भी मांग की कि इस मामले को बिहार से मुंबई में ट्रांसफर किया जाए क्योंकि बिहार में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. बिहार में सुशांत के पिता का काफी प्रभाव है. और इस मामले पर इसका असर पड़ सकता है.
बता दें कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर मामले को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है. रिया सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं. सुशांत ने जून में अपने घर में सुसाइड कर ली थी. इस मामले में मुंबई पुलिस कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें