
Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR के बाद अंकिता लोखंडे ने लिखा-सच जीतता है
अंकिता ने सुशांत को करीब छह साल तक डेट किया था.

एक समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एक ‘क्रिप्टिक’ पोस्ट किया है. अंकिता ने किसी के नाम या किसी चीज का जिक्र किए बिना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है, “सच्चाई की जीत होती है.”
Also Read:
इस ट्वीट को रिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
अंकिता ने सुशांत को करीब छह साल तक डेट किया था. दोनों की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी.

SushantSingh Rajpoot, Ankita Lokhande
सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद सुशांत आत्महत्या मामले ने नाटकीय मोड़ ले लिया है.

Late Sushant Singh Rajput and Ankita Lokhande (File Photo)
उन्होंने रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए हैं. बता दें, केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस रिया के घर पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची हैं. लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है.

Sushant Singh Rajput with Ankita Lokhande, Vikas Gupta and others (Photo Courtesy: Instagram/@lostboyjourney)
ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट बिहार पुलिस जब रिया के घर पहुंची तो उस वक्त वे मौजूद नहीं थीं. पुलिस की रिया से फोन पर भी बात नहीं हो पा रही है. जिसके बाद पुलिस सोच रही है कि एक्ट्रेस को नोटिस दिया जाए जिसके बाद उन्हें पूछताछ में मदद मिल सके.
बता दें, सुशांत अपनी मौत के बाद कई सवाल पीछे छोड़ गए हैं. जिसका जवाब जानने के लिए हर कोई बैचेन है. इस मामले में कई बड़े लोगों से…सेलीब्रटीज से पूछताछ हो रही है.सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें