Sushmita Sen boyfriend Rohman Shawl gets Tattoo for his love- सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपने प्यार का इजहार करते हुए एक्ट्रेस के नाम का टैटू अपनी बाजू पर बनाया है. इसे शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा- स्याही परमानेंट नहीं है लेकिन प्यार….सुष्मिता सेन. Also Read - नेपोटिज्म के आलावा कंगना रनौत को इस बात से लगता है डर, सबके लिए हो सकता है खतरनाक!
एक और तस्वीर पर रोहमन ने #rohmance शब्द भी यूज किया. बता दें, रोहमन और सुष्मिता सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. Also Read - खाना देखते ही टपकने लगती थी लार! इतना खाते थे...इतना खाते थे अदनान सामी कि....

Sushmita Sen boyfriend Rohman Shawl




बता दें, सुष्मिता इन दिनों अपने से 15 साल छोटे कश्मीर के मूल निवासी मॉडल रोमन शॉल को डेट कर रही हैं.सुष और रोमन की मुलाकात एक फैशन ईवेंट में हुई थी. उसके बाद कई बार दोनों को डेट पर जाते हुए देखा गया था. फिर लगातार वे मिलते रहे और आज भी साथ हाथों में हाथ डाले नज़र आते हैं.