Top Recommended Stories

Sushmita Sen को Aarya 2 के लिए मिला ये इंटरनेशनल अवार्ड, हर तरफ हो रही है वाहवाही, बोलीं- कड़ी मेहनत...

सुष्मिता सेन को उनके शो 'आर्या 2' (Aarya 2) के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड (International Association of Working Women Award) से सम्मानित किया गया है.

Published: January 20, 2022 3:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Sushmita Sen को Aarya 2 के लिए मिला ये इंटरनेशनल अवार्ड, हर तरफ हो रही है वाहवाही, बोलीं- कड़ी मेहनत...
सुष्मिता सेन

नई दिल्ली: साल 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की अदाकारी के करोड़ों चाहने वाले हैं. साल 1994 में मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय महिला का ओहदा हासिल करने वाली सुष्मिता सेन को उनके शो ‘आर्या 2’ (Aarya 2) के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वर्किंग वुमन अवार्ड (International Association of Working Women Award) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (डीसीएसएएफएफ) द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो वर्तमान में लगभग 16 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा. अभिनेत्री ने ‘आर्या’ की टीम को इस शो के लिए अथक परिश्रम करने का श्रेय दिया है, जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर रहा है. अपने उत्साह को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “मैं ‘आर्या 2’ को मिले प्यार और सराहना से अभिभूत हूं. पूरी टीम ने काम करने के लिए कड़ी मेहनत की है जो सभी को पसंद आ रही है.”

Also Read:

बयान में आगे कहा गया है कि एक टेलीविजन श्रृंखला में एक महिला अभिनेता द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ वकिर्ंग वुमन अवार्ड जीतना उत्साहजनक है. मैं डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों को मुझे और पूरी टीम को यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.

डीसीएसएएफएफ के बारे में बात करते हुए, 2012 में श्याम बेनेगल की क्लासिक फिल्म ‘मैमो’ के शुरूआती शीर्षक के रूप में शुरू हुआ फिल्म उत्सव, वर्तमान में अपने 10 वें संस्करण में है और इसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, कनाडा और अमेरिका और कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में शामिल होंगी.

View this post on Instagram

A post shared by DCSAFF (@dcsaff)

फिल्म फेस्ट का 2022 संस्करण लेखक, निर्देशक और अभिनेता अनंत महादेवन के साथ उनकी नई किताब ‘वन्स अपॉन ए प्राइम टाइम’ और मोहन राय द्वारा निर्देशित नेपाली फीचर फिल्म ‘महानगर-वन नाइट इन काठमांडू’ के बारे में एक किताब चर्चा के साथ शुरू हुआ. फिल्म निर्माता विशाल चालिहा की असमिया फिल्म ‘सिजौ’ 30 जनवरी को डीसीएसएएफएफ 2022 की समापन फिल्म होगी.

इनपुट- आईएएनएस

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 3:28 PM IST