नई दिल्ली: साल 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहनने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)) इंडस्ट्री में अपनी वापसी के बाद लगातार सुर्ख़ियों में हैं. मगर इस बार सुष्मिता अपनी बेटी रिनी सेन (Renee Sen) को लेकर खबरों में हैं. सुष्मिता की लाडली रिनी का इंस्टाग्राम अकाउंट (Renee Sen Instagram Hacked) हैक हो गया है जिस वजह से मां और बेटी दोनों परेशान है. Also Read - सुष्मिता सेन ने रोमांटिक पोस्ट के जरिए बॉयफ्रेंड रोहमन को किया बर्थडे विश, देखें दोनों की Hot Photos
सुष्मिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा, ‘कृपया ध्यान दें, मेरी बेटी रिनी के इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी बेवकूफ द्वारा हैक कर लिया गया है, जिसे अभी तक यह एहसास नहीं है कि रिनी नए सिरे से शुरुआत करके खुश है!’ Also Read - सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस के नाम का बनवाया टैटू, धीरे-धीरे हो रहा है इश्क का असर
बता दें कि रिनी भी अपनी शार्टफिल्म को लेकर चर्चा में हैं. सुटाबाजी नाम की इस शार्टफिल्म ने खूब सुर्खियां भी बंटोरी हैं.
यही नहीं रिनी और आमिर खान की बेटी इरा खान भी एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्सर रिनी और इरा एक दूसरे के साथ फोटोज भी शेयर करती हैं.