
Swara Bhasker को ऐसे रोल किए जाते हैं ऑफर, बोलीं- '...मानसिकता पर क्या असर पड़ता है?'
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) जल्द ही फिल्म 'मीमांसा' में एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) जल्द ही फिल्म ‘मीमांसा’ में एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अक्सर एक्शन से भरपूर, दमदार किरदार ऑफर किए जाते हैं. स्वरा ने वेब सीरीज ‘फ्लेश 2’ में एक पुलिस वाले की भूमिका भी निभाई थी.
Also Read:
स्वरा ने आईएएनएस को बताया, “मुझे बहुत सारे ‘कठिन’ मजबूत महिला किरदारों की पेशकश की जाती है. मुझे लगता है कि चरित्र को इस तरह से निभाना हमेशा दिलचस्प होता है जहां आप इसे लेखन के खिलाफ निभाते हैं. मुझे लगता है कि ‘मीमांसा’ ने मुझे कुछ कई योग्य क्षण दिए हैं.”
View this post on Instagram
फिल्म में स्वरा का किरदार अधीरा दीक्षित एक सीरियल किलर के दिमाग से संबंधित है. आपराधिक दिमागों के मनोविज्ञान को बेहतर ढंग से समझने के लिए, अभिनेत्री ने नैदानिक मनोवैज्ञानिकों से मुलाकात की और सवाल पूछा कि एक आपराधिक दिमाग कैसे काम करता है.
उन्होंने कहा कि “आपराधिक मनोविज्ञान को समझने से ज्यादा मुझे यह समझने में दिलचस्पी थी कि पुलिस और कानून कैसे काम करता है, वे भी आखिरकार इंसान ही हैं.”
View this post on Instagram
अभिनेत्री आगे कहती है कि अपराध और क्रूरता के लगातार संपर्क में आने से उनकी मानसिकता पर क्या असर पड़ता है. लोग किस तरह का मुकाबला तंत्र अपनाते हैं? वह रक्षा तंत्र उनके व्यक्तित्व के लिए क्या करता है? मैंने उस अंतर्²ष्टि से अपने चरित्र का निर्माण करने की कोशिश की है.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें