नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सहित रब्बी शेरगिल (Rabbi Shergill) व नूर चहल जैसे सितारों ने शनिवार को टिकरी बॉर्डर पहुंचकर केंद्र द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया. इन कलाकारों ने मिलकर एक कॉन्सर्ट का आयोजन कर किसानों की हौसला अफजाई की. इन आर्टिस्टस के अलावा हरभजन मान, आर्य बब्बर, जैजी बैंस और गुरप्रीत सैनी भी किसानों के लिए आयोजित कंसर्ट में शामिल हुए. Also Read - Farmers Protest: किसानों और सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अगली मीटिंग 19 जनवरी को
Also Read - Kisan Andolan: किसानों और सरकार के बीच वार्ता जारी, कृषि मंत्री ने अन्नदाताओं से की अपने रुख को नरम करने की अपील
फोटो-पीटीआई Also Read - Farmers Protest: बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री- हमने मानी किसानों की बात, लेकिन किसान नहीं...

फोटो-पीटीआई
इसका आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच पर किया गया. स्वरा ने इस बारे में बात करते हुए आईएएनएस को बताया, “मैं उन लोगों को अपना समर्थन देने गई थी, जो खाने के लिए हमें खाना देते हैं. वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रख रहे हैं और मुझे लगता है कि सरकार को यह बात समझनी चाहिए कि क्यों वे अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं वहां जाकर वहां की हवाओं में उनकी इस दृढ़ निश्चयता का अनुभव कर सकी.”
बता दें कि इस किसान आंदोलन को कई बॉलीवुड हस्तियों का समर्थन मिला है. दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, प्रीति ज़िंटा, परिणीति चोपड़ा, मीका सिंह जैसे कई सेलेब्स ने किसानों से साथ आवाज़ मिलाई है.