Top Recommended Stories

क्या दीपिका पादुकोण को जेएनयू जाने के लिए मिल थे पांच करोड़ रुपये? पढ़िए स्वरा भास्कर का जवाब

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं.

Updated: July 31, 2020 9:26 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Deepika Padukone stands in solidarity with JNU students inside the campus
Deepika Pdukone at JNU campus.

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए जेएनयू गई थीं और वहां चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुई थीं. इस घटना के बाद उनकी काफी आलोचना हुई. कई बड़े ब्रैंड्स ने उनसे किनारा कर लिया. उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई नहीं कर पाई थी. अब एक बार फिर ये मुद्दा सामने आ गया है. दीपिका पर आरोप है कि उन्होंने जेएनयू जाने के लिए अच्छी खासी रकम ली थी. दरअसल, पूर्व रॉ अफसर एनके सूद ने दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया है कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी के कहने पर जेएनयू प्रदर्शन में शामिल हुई थी.

Also Read:

हालांकि दीपिका का इस आरोप की सफाई में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है लेकिन अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दीपिका का पक्ष लेते हुए कहा- ‘बॉलीवुड के खिलाफ ऐसी बेवकूफी भरी और झूठी बातें फैलाई जाती हैं, हम एक पब्लिक के तौर पर इन अफवाहों और षडयंत्र पर क्यों यकीन कर लेते हैं? चाहें वो बात कितनी ही अश्लील और फिजूल क्यों न हो.  मूर्खता की एक विशाल संस्कृति ….’

दीपिका पादुकोण को शायद इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि जेएनयू कैंपस में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होना उनके लिए इस हद तक मुश्किलें बढ़ा देगा. अपनी फिल्म छपाक के रिलीज होने से पहले 7 जनवरी की रात दीपिका पादुकोण जेएनयू में चल रहे प्रदर्शन में पहुंची थी जिसके बाद से ही उनका काफी विरोध किया गया. इसके अलावा एक इंटरव्यू में भी दीपिका को यह कहते सुना गया था कि ‘‘यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं… चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 31, 2020 9:25 AM IST

Updated Date: July 31, 2020 9:26 AM IST