
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Tapsee Pannu Breaks Silence On IT Raids Says Not So Sasti Anymore:बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों पर इनकम टैक्स विभाग पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई कर रही है. ऐसे में आए दिन आयकर विभाग कुछ ना कुछ नए चीजें मीडिया को बता रहे हैं. ऐसे में आज तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने तीन दिन बाद अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है.
तीन दिनों में मुख्य रूप से 3 चीजों की छानबीन की गई है. पहले ट्वीट में तापसी ने कहा- ‘कथित’ बंगले की चाबी जो मैं जाहिर तौर पर पेरिस में रखती हूं, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां होती हैं.
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में वह कहती हैं, ‘कथित’ पांच करोड़ रुपये की रसीद जो भविष्य के लिए है. बता दें कि आयकर विभाग ने कहा था कि उनकी छानबीन में तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है.
3 days of intense search of 3 things primarily
1. The keys of the “alleged” bungalow that I apparently own in Paris. Because summer holidays are around the corner— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
2. The “alleged” receipt worth 5 crores to frame n keep for future pitching coz I’ve been refused that money before 😡
— taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
3. My memory of 2013 raid that happened with me according to our honourable finance minister 🙏🏼
P.S- “not so sasti” anymore 💁🏻♀️ — taapsee pannu (@taapsee) March 6, 2021
इसके बाद अपने अंतिम ट्वीट में वह कहती हैं- ‘माननीय वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे, उन्होंने इस ट्वीट के ध्यानार्थ में लिखा है- अब मैं इतनी सस्ती नहीं हूं.
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के फ्रेंड मेथियस बोई ने अभिनेत्री का समर्थन करने हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है. मेथियस भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं और वो अभी स्विस ओपन के लिए स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और तापसी के साथ जो हो रहा है वो गलत है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें