नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने ऐसे समय पर यह प्रतिक्रिया दी है, जब हाल ही में उन्हें एक यूजर ने सस्ती माल कहते हुए अपमानजनक टिप्पणी की है. हालांकि बाद में इस अपमानजनक ट्वीट को हटा दिया गया था. यह सब तब हुआ, जब एक यूजर ने दिल्ली से ग्वालियर के लिए ऑक्सीजन से लैस एम्बुलेंस की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद से अनुरोध किया था और इस ट्वीट को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था कि उन्हें एम्बुलेंस की जरूरत है, जिस पर मदद की जानी चाहिए.Also Read - बुलेट की सवारी करती दिखीं फातिमा, रत्ना, दीया और संजना, Taapsee Pannu की इस फिल्म का है फर्स्ट लुक
वहीं इस बीच एक ट्रोल ने तापसी पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनसे अपनी लक्जरी कार मदद के लिए के दे देने को कहा. इस पर एक्ट्रेस ने इस ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया. यूजर ने एक ट्वीट में लिखा कि अपनी कार दे दे पन्नू. सब काम ट्विटर पर ही करेगी. बकैती करवा लो इस सस्ती माल से. Also Read - Rajkumar Hirani की Dunki में जल्द नज़र आएंगे Shah Rukh Khan, Donkey Flight के मुद्दे पर बेस्ड होगी फिल्म, जानें सभी डिटेल्स
Also Read - Taapsee Pannu नहीं करने वाली थी Looop Lapeta मगर बाद में इस चीज़ की वजह से भर दी हामी, टीवी पर हुआ खुलासा
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, तापसी पन्नू ने लिखा कि क्या तुम चुप हो सकते हो, बिल्कुल चुप! अगर तुम्हें ऐसे वक्त में यही सब बोलना है तो सब्र कर लो. इस देश को वापस सांस लेने दो और फिर अपनी बकवास जारी रखो, तब तक के लिए मेरी टाइमलाइन को अपनी बकवास बातों से मत भरो और मैं जो कर रही हूं मुझे करने दो.
तापसी के इस पोस्ट पर उन्हें कई लोगों ने सपोर्ट किया है. इसके साथ ही ट्रोल ने भी अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है. तापसी के पास फिलहाल कई फिल्मों को लेकर प्रोजेक्ट्स हैं. वह रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, हसीन दिलरुबा और दोबारा जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी.
इसके अलावा, वह भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित शाबाश मिठ्ठू की तैयारी में भी व्यस्त हैं. फिल्म को प्रिया अवान ने लिखा है और राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया है.