अभिनेत्री तापसी पन्नू के अनुसार सोशल मीडिया पर होने वाले ट्रोल काफी मनोरंजक होते हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्रोल में तापसी को ‘सस्ती अभिनेत्री’ कहने के साथ यह भी कहा गया कि ‘उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है’. Also Read - Rashmi Rocket First Look: 'रश्मि रॉकेट' का फर्स्ट लुक रिलीज, तस्वीरों में दिखा सुप्रिया-तापसी का प्यार
Also Read - तापसी पन्नू ने फ्लॉन्ट किया अपना 'मस्कुलर' अवतार, लोगों ने कहा- फिर से फोटोशॉप...
इस ट्रोल के उत्तर में तापसी ने कहा, “ठीक है सर. क्या आप मुझे थेरेपी सेशन देंगे. इसके साथ ही मोल-भाव के दौरान मुझे यह भी बताना कि ‘महंगी’ अभिनेत्री कैसे बना जाता है. महंगाई तो मेरे में भी होना चाहिए ना.” Also Read - 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग के दौरान तापसी पन्नू के शरीर ने दे दिया जवाब, शेयर किया दर्द भरा वीडियो और...
Birthday: प्रियंका चोपड़ा की वजह से टूटने वाला था शाहरुख का घर, गौरी ने कही थी ये बात!
अभिनेत्री के एक प्रशंसक ने कहा कि उन्हें ऐसे ट्रोल को नजरअंदाज करना चाहिए. ये कभी नहीं बदल सकते.
इस पर अभिनेत्री ने प्रशंसक को रिप्लाई किया, “लेकिन मैं नहीं चाहती कि ये बदले. ये काफी मनोरंजक हैं. उनसे बदलने की उम्मीद कर उनके ह्यूमर को नहीं मारना चाहिए. ये हमें बहुत सारे तत्व प्रदान करते हैं. अब उसका प्रयोग कैसे करना है, यह हमारे उपर निर्भर करता है.”
यह ऐसा पहली बार नहीं है, जब तापसी ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो तापसी की आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.
(इनपुट आईएनएस)
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.