
तापसी पन्नू ने शेयर की 'मिर्जापुर 2' के रॉबिन के साथ फोटो, बेपनाह प्यार और गजब की केमिस्ट्री का नज़ारा
Taapsee Pannu shares still from her upcoming movie Rashmi Rocket: इस बार तापसी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने सुर्खियां बंटोरी हैं.

नई दिल्ली: साल 2013 में आई फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) को लेकर खूब चर्चा में हैं मगर इस बार तापसी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने सुर्खियां बंटोरी हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली तापसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) के रॉबिन यानी प्रियांशु पैन्यूली (Priyanshu Painyuli) के साथ ठहाके लगाते हुई नज़र आ रही हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
इस तस्वीर में जहां तापसी लाल साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं प्रियांशु सूट पहने दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ही यह एक सीन है जिसे तापसी ने साझा किया है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘पता नहीं इस तस्वीर और रिश्ते को किसने बचा लिया? ये अच्छा मजाक है. गगन ठाकुर का शुक्रिया वरना प्रियांशु तो बस मिस ही कर चुका था.’
View this post on Instagram
तापसी और प्रियांशु की ये तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. बता दें कि तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें वो एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. तापसी ने अपनी इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें पहले भी सोशल हैंडल्स से शेयर किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें