Top Recommended Stories

Republic Day 2021: तापसी पन्नू ने बताया देशभक्त कैसे बनें? गणतंत्र दिवस पर पढ़ाया संविधान का पाठ 

Republic Day 2021: तापसी हमेशा से ही अपनी बातों को अलग अंदाज़ में कहने के लिए मशहूर हैं.

Updated: January 26, 2021 3:47 PM IST

By Faizan Anjum

Income Tax Department Conducts Searches at Anurag Kashyap, Taapsee Pannu's Mumbai Residence
तापसी पन्नू

Republic Day 2021: आज पूरा भारत बहत्तरवां गणतंत्र दिवस मना रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर सनी लियोनी जैसे सभी बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपने अपने अंदाज़ में अपने फैंस और सभी देश वासियों को इस मौके पर बधाई दी है. ‘नाम शबाना’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी ट्वीट करते हुए कहा- “72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उम्मीद करते हैं की हम सब संविधान का जश्न मनाने के साथ साथ उसे पढ़ेंगे और समझेंगे भी. ये हमारी मदद करेगा की हम ज्यादा बेहतर देशभक्त बन सके. जय हिन्द”

Also Read:

तापसी हमेशा से ही अपनी बातों को अलग अंदाज़ में कहने के लिए मशहूर हैं जिसके चलते वह कई बार विवादों में भी रह चुकी हैं. चाहे कंगना से विवाद हो या फिर कबीर सिंह जैसी फिल्म पर उनकी टिप्पणी, तापसी हमेशा अपनी सोच और अपने विचारों को पुरे दमखम के साथ सबके सामने रखती हैं.

बता दें कि तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी वहीं तापसी ने साल 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालंकि इस फिल्म में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नज़र आईं थी. वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आईं थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 3:46 PM IST

Updated Date: January 26, 2021 3:47 PM IST