बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर है अक्षय कुमार को गर्व, बोले- तुम पर और तुम आगे जो करोगी उस पर...
बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जिन्हें दूसरे कलाकारों के करियर ग्रोथ से अच्छा लगता हो.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जिन्हें दूसरे कलाकारों के करियर ग्रोथ से अच्छा लगता हो. इस लिस्ट में अब बी टाउन के ‘खिलाड़ी’ यानि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम जुड़ गया है. अक्षय को अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के करियर में वृद्धि पर गर्व है. ये सब तब शुरू हुआ जब तापसी ने फिल्म ‘बेबी’ के पोस्टर को ट्वीट कर अपने एहसास बयां किए. तापसी ने ट्वीट में लिखा, “डियर कलाकारों, मिनटों की संख्या से फर्क नहीं पड़ता है बल्कि उन मिनटों में आपने क्या प्रभाव डाला है उससे फर्क पड़ता है. 7 मिनट जिन्होंने मेरी जिंदगी को रुख सही दिशा में कर दिया. आपकी नाम शबाना.”
Also Read:
Dear actors,
Number of minutes don’t matter, the impact u leave with what u do in those minutes …… matters 🙂
7 minutes that changed the direction of tide for me FOR GOOD.Yours truly ,
Naam Shabana 😉@neerajpofficial 🙏🏼@ShitalBhatiaFFW @akshaykumar pic.twitter.com/H6A2ZhFLBO— taapsee pannu (@taapsee) January 23, 2021
अक्षय ने उनके इसी ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “बिल्कुल, आपके पास जो है उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. तुम पर और तुम आगे जो करोगी उस पर फख्र है.”
Absolutely! Always make the most of what you have…proud of you and your onwards and upwards journey 🙂 https://t.co/c2tnYDtmu4
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021
नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी’ आज ही के दिन 2015 में रिलीज हुई थी. राणा दग्गुबाती, डैनी डेन्जोंगपा, अनुपम खेर और तापसी के साथ अक्षय की भूमिका वाली इस फिल्म में वह शबाना खान के किरदार में नजर आईं थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें