
Taapsee Pannu New Film Woh Ladki Hai Kahan: Scam 1992 फेम Pratik Gandhi के साथ तापसी की जोड़ी, विद्या बालन के पति करेंगे प्रोड्यूस
Taapsee Pannu New Film Woh Ladki Hai Kahan: यह पहली बार होगा जब दोनों को साथ में स्क्रीन स्पेस पर देखा जाएगा.

Taapsee Pannu New Film Woh Ladki Hai Kahan: साल 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्कैम 1992 (Scam 1992) के प्रसिद्ध अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) के साथ एक नई फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ (Woh Ladki Hai Kahan) में साथ काम करने के लिए तैयार हैं. यह पहली बार होगा जब दोनों को साथ में स्क्रीन स्पेस पर देखा जाएगा. फिल्म अरशद सैयद द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित होगी. इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया.
Also Read:
TAAPSEE – PRATIK GANDHI: NEW FILM ANNOUNCEMENT… #TaapseePannu and #PratikGandhi [won accolades for his act in #Scam1992] to star in #WohLadkiHaiKahaan?… Starts 2021-end… Directed by Arshad Syed… Produced by Siddharth Roy Kapur. pic.twitter.com/lIXzFXEjhb
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2021
उन्होंने लिखा, ” तापसी और प्रतीक गांधी की नई फिल्म की घोषणा. दोनों एक साथ वो लड़की है कहां में नजर आएंगे, जो 2021 के आखिरी में शुरू होगा. इसको अरशद सैयद डायरेक्ट करेंगे और सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे.”
View this post on Instagram
इस बीच, तपसी पन्नू के पास रश्मि रॉकेट, लूप लैपेटा, हसीन दिलरुबा, दोबारा और शाबाश मिठू जैसी अच्छी प्रोजेक्ट्स हैं. बता दें कि तापसी एक बार फिर अनुराग कश्यप के साथ ‘दोबारा’ नाम की फिल्म करने जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें