नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Looop Lapeta) के लिए तैयार हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए चुना गया था. उन्होंने बताया, “मैं फिल्म को ना कहने के लिए गई थी, यह सोचकर कि मैंने दक्षिण में एक समान फिल्म की है, इसलिए मैं शायद ऐसी फिल्म नहीं करूंगी, जिसकी हिंदी में समान अवधारणा हो. फिर उन्होंने (निर्देशक आकाश भाटिया ने) मुझे फिल्म की कहानी इतनी अच्छी तरह सुनाई कि उन्होंने सचमुच मुझे अंदर से झकझोर दिया और मैंने वहीं और फिर ‘हां’ कहा!” फिल्म में तापसी ने सवी का और ताहिर राज भसीन ने सत्या नाम का किरदार निभाया है.Also Read - आमिर खान के भांजे Imran Khan और Avantika के रिश्ते में आई दरार, कभी भी कर सकते हैं तलाक का ऐलान
Also Read - शॉर्ट शिमरी ड्रेस में Mouni Roy दिखीं बेहद Bold, कपड़े की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश
‘लूप लपेटा’ विज्ञापन फिल्म निर्माता आकाश भाटिया के निर्देशन में पहली फिल्म है और यह जर्मन प्रयोगात्मक थ्रिलर ‘रन लोला रन’ का रूपांतरण है, जिसने वर्षों में एक पंथ का दर्जा हासिल किया है. गौरतलब है कि फिल्म 4 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. Also Read - आमिर खान की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड संग फिर शेयर की रोमांटिक फोटो, बोलीं- कुछ कसर बाकी रह गई हो तो...
बता दें कि तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में राघवेन्द्र राव निर्देशित तेलगु फिल्म झूमंडी नादम से की थी. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था.
इनपुट- आईएएनएस