
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की इस एक्ट्रेस की वेब सीरीज़ में एंट्री, जानें कैसा होगा रोल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Aarti Joshi debut in web series dalla watch trailer-ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली वेब को सीरीज को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ा है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress Aarti Joshi debut in web series dalla watch trailer-ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ा है. खासकर लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में बंद थे. टीवी ही मनोरंजन का एक जरिया था. लोगों ने जमकर वेब सीरीज़ देखीं. इन फिल्मों में थ्रिल. बोल्डनेस को भी लोगों ने पसंद किया. सबसे बड़ी बात है कि इस माध्यम के जरिए कई कलाकारों को रोज़गार भी मिला और मिल रहा है. इस लिहाज़ से भी वेब सीरीज को लेकर चर्चा बनी हुई है.
Also Read:
इसी बीच खबर है कि टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का उल्टा चश्मा में नज़र आने वाली एक्ट्रेस आरती जोशी को भी वेब फिल्मों में काम करने का मौका मिला है. वे ‘दल्ला’ में नज़र आएंगी. जिसमें वे एक आईपीएस की भूमिका में हैं. इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
ट्रेलर में दिखाया है कि भ्रष्ट पुलिस और अपराधियों के बीच ये आईपीएस अफसर किस तरह लड़ाई लड़ती है. Ashmit Patel, Hritiqa Chheber,Mehul Bhojak,Rahul Ram Manchanda,Kriti Adarkar,Vivek Kumar Singh भी इस वेब सीरीज में अहम भूमिका में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें