Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Anjali bhabhi Actress Sunayana Fozdar Bhabhi new video viral see her hot pics-टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कास्ट बदले गए हैं. बात करें फेमस किरदार ‘अंजलि भाभी’ की तो नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद अब ये किरदार टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Sunayana Fozdar को किरदार मिल गया है. लेकिन शो में चूंकि ये रोल काफी खास है. पिछले 12 साल से नेहा मेहता ही इस रोल कर रही थीं इसलिए सुनैना काफी डरी हुईं हैं. उनका कहना है कि लोगों के दिलों दिमाग में उन्हीं की एक तस्वीर फिक्स हो चुकी है. हालांकि उनका गेटअप पूरी तरह से अंजलि भाभी की तरह से ही है. Also Read - Happy Birthday Tiger Shroff: 31 साल के हुए 'बागी' एक्टर टाइगर श्रॉफ, फिल्मों में आने से पहले नाम था हेमंत...जानें कुछ अनसुनी बातें
सुनैना फौजदार अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. सुनैना को डांस करना और घूमना काफी पसंद है. चार सार रिलेशनशिप में रहने के बाद सुनैना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड Kunal Bhambwani से शादी कर ली. सुनैना ने 2007 में स्टार प्लस पर आने वाले शो संतान से अपना डेब्यू किया था. Also Read - Qubool Hai 2.0 Trailer: इस बार किन सरहदों को पार करेगी Zoya-Asad की प्रेम कहानी, देखें इनकी लाजवाब केमिस्ट्री







सुनैना अक्सर वो स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें, तारक मेहता को 12 से ज्यादा का वक्त हो चुका है.